हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

सोमवार, 22 नवंबर 2021

चित्र आधारित हाइकु सृजन प्रतियोगिता, नवम्बर-2021

चित्र आधारित हाइकु सृजन प्रतियोगिता

संचालक मंडल

हाइकु से हाइबुन प्रवाह 

चयनित प्रतिभागी

(माह - नवम्बर, क्र. 19)


प्रविष्टि के 21 हाइकु


1.

प्यारा जलज

हंसिका सैर करे 

शोभा बढ़ाए ।


~ बन्दना गुप्ता 


2.

जल क्रीड़ा में

मदमस्त खग है

देखे नयन ।


~ जाविद अली


3.

चरित्र उच्च

स्थान का न महत्त्व

माता के प्रिय ।


~ राजश्री राठी 


4.

मन बत्तख

हंसती हरियाली

खिलें कमल ।


~ कविता कौशिक 


5.

मन है शान्त

मन चाहा एकान्त

रंगीन यादें ।


~ निर्मला पांडेय


6.

देखे कँवल

हंसनी नैन जल

बहते पल ।


~ अमिता शाह "अमी"


7.

मोहक दृश्य

पद्म बतख देखूँ

भ्रमित दृग ।


~ मीरा जोगलेकर 


8.

जलज खिले

निहारे जल सृष्टि

विरही हंस ।


~ शर्मिला चौहान 


9.

निश्चिंत सा है

पद्म में विचरता 

हरित साक्ष्य ।


~ निर्मला सुरेन्द्रन


10.

सलिल सुधा

सरसे सरोवर

हंस सरोज ।


~ शीला तापड़िया 


11.

गहराइयाँ

डूबा नही पाएंगी

आता तैरना ।


~ ए. ए. लूका


12.

पद्म कुमुदी 

हंसवाहिनी शारदे 

जल जगती ।


~ कल्पना कामदार 


13.

पंक में पले

कलुषता से परे

पुनीत पद्म ।


~ विद्या चौहान 


14.

मन की झील

हंस कमल सम

पवित्र हुई ।


~ शीला भार्गव 


15.

हंस ले मोती

पंकज में न पंक

पानी हटा के ।


~ देवयानी बनर्जी 


16.

स्थिर जल में

अचल राजहंस

खिलते पद्म ।


~ रेशम मदान 


17.

पानी बीच हैं

कमल औ' बदक

फिर भी सूखे ।


~ संतोष बुद्धराजा 


18.

हंस, कमल

ज्ञान सतह पर

विनय, शील ।


~ अल्पा जीतेश तन्ना 


19.

ताल में हंस

नीर क्षीर विभेद

तैरते कंज ।


~ गंगा प्रसाद पांडेय "भावुक"


20.

खडी कलियां 

पंकज  मुस्कुराते

बतख देखे ।


~ पूनम मिश्रा "पूर्णिमा"


21.

पंक के साथ

हंस कमल वास

फिर भी पाक ।


~ रूबी दास 

☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MOST POPULAR POST IN MONTH