हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

रविवार, 11 अगस्त 2019

हाइकुकार बलजीत सिंह जी के हाइकु

हाइकुकार

बलजीत सिंह 

हाइकु 

(1)
प्रत्येक  पौधा
पर्यावरण  हेतु
बनते योद्धा ।

(2)
अनोखी  बात
इन्द्रधनुष  एक
रंग  हैं  सात ।

(3)
तिरछी  नोक
झालरदार  पत्तें
पेड़  अशोक ।

(4)
बादल  काले
नील  गगन  पर
काजल डाले ।

(5)
जीवन- सार
सकारात्मक सोच 
उच्च विचार ।
(6)
अच्छे संस्कार
जीवन में खोलते
खुशी के द्वार ।

(7)
आशा-निराशा
जीवन का तराजू
पलटे पासा ।

(8)
नियत सच्ची
मेहनत की रोटी
लगती अच्छी ।

□  बलजीत  सिंह 
राजपुरा ( सिसाय ), जिला - हिसार
 पिन - 125049  ( हरियाणा )

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MOST POPULAR POST IN MONTH