हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

मंगलवार, 13 अगस्त 2019

हाइकुकार अंजनी कुमार तिवारी "सुधाकर" जी के हाइकु


हाइकुकार

अंजनी कुमार तिवारी "सुधाकर"

हाइकु 

पूरब चला~ 
जहाज का सफर
क्षितिज पर! 
उछल चली~
ज्वार भाटा निकल
सम्हल कर!
बैठता पाखी~
नाव मस्तुल पर 
थकान भर!
सूरज डूबा~ 
लहर एक ओर  
रहा न जोर !
अनुभव से~ 
जीतता सिकंदर 
प्रयाण पर !
गंगा बहती~ 
हिमाचल स्थिर है 
वो अधीर है !
मुक्ति की माला
जप रहा सन्यासी~
पंछी प्रवासी !
मंजिल आया
किनारा दिखता है~
माझी बताया !
○○○

□ अंजनी कुमार तिवारी "सुधाकर"

बिलासपुर (छत्तीसगढ़)


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MOST POPULAR POST IN MONTH