हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

गुरुवार, 1 अगस्त 2019

हाइकु : प्रकाश कांबले


हाइकुकार 

प्रकाश कांबले 

हाइकु 


धर्म - अधर्म
सिक्के के दो पहलू
कैसे सह लूँ ।

सारी जनता 
असमंजस में हैं
कैसा है तंत्र ।
   
सूर्य किरणें
छुप गयी हैं कहीं
बादल ओट ।
    
मौत का खौफ 
सांसें चल रही हैं
कब आ जाए ।
         
बढ़ रही है 
जकड रहीं अब
बेड़ियां हमें ।

□ प्रकाश कांबले

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MOST POPULAR POST IN MONTH