हाइकु कवयित्री
सुधा राठौर
हाइकु
1.
हुआ प्रभात
कर रही रश्मियाँ
धरा से बात ।
●★●
2.
आई बारात
बरखा दुल्हनिया
लाई सौगात ।
●★●
3.
शीतल गात
सुखा रही हवाएँ
पेड़ों के पात ।
●★●
4.
वर्षा उत्पात
पर्वत से उतरा
जलप्रपात ।
●★●
5.
चाँदनी रात
तारों की कानाफूसी
चाँद की बात ।
●★●
6.
ख़ामोश रात
चुप है बरसात
सर्द हालात ।
●★●
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें