हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

सोमवार, 12 अगस्त 2019

हाइकु कवयित्री सुधा राठौर जी के हाइकु

हाइकु कवयित्री 

सुधा राठौर 

हाइकु 


1.
हुआ प्रभात
कर रही रश्मियाँ
धरा से बात ।
●★●

2.
आई बारात
बरखा दुल्हनिया
लाई सौगात ।
●★●

3.
शीतल गात
सुखा रही हवाएँ
पेड़ों के पात ।
●★●

4.
वर्षा उत्पात
पर्वत से उतरा
जलप्रपात ।
●★●

5.
चाँदनी रात
तारों की कानाफूसी
चाँद की बात ।
●★●

6.
ख़ामोश रात
चुप है बरसात
सर्द हालात ।
●★●

□ सुधा राठौर

नागपुर (महाराष्ट्र)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MOST POPULAR POST IN MONTH