हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

रविवार, 11 अगस्त 2019

हाइकुकार स्व. डॉ. लक्ष्मण प्रसाद नायक जी के हाइकु

हाइकुकार

डॉ. लक्ष्मण प्रसाद नायक 

हाइकु 


पिया वो पार
जिया इस कुल पे
नाविक आ जा ।
●●●

लिपटी धूल
सिसकती सी कली 
पैरों कुचली ।
●●●

बरसा पानी 
मटमैला हो चला 
जगत सारा ।
●●●

अजब याद
हूक सी दे जाती है
सोन चिरैया ।
●●●

जीवन प्यार 
मरना कभी-कभी 
लगता भला ।
●●●

रंग बिरंगी 
तितली मदमाती 
फूल सा गात ।
●●●

रेशमी धूप 
झर-झर झरता 
हरश्रृंगार ।
●●●


□  डॉ. लक्ष्मण प्रसाद नायक 

झनकपुर, जिला - रायगढ़ 

(छत्तीसगढ़)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MOST POPULAR POST IN MONTH