हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

गुरुवार, 8 अगस्त 2019

~ हाइकुकार रंजन कुमार सोनी जी के हाइकु ~

हाइकुकार

रंजन कुमार सोनी


हाइकु

1.
नारी का रूप
शांत सरोवर सा
शक्ति अनूप ।

2.
गोरी के गाल
चमकता सूरज
जी का जंजाल ।

3.
पिया है मीत
सिलवट संताप
बेचैनी रात ।

4.
पानी की बूंदें
तन मन में आग
भाग रे भाग ।

5.
कवि की जान
लेखनी है जीवन
उकेरे तान ।

6.
दरख़्त काट
छांव तलाशता है
मूर्ख इंसान ।

7.
अबोध ईर्ष्या 
नित बढ़ाये पाप
करें संताप ।

8.
लम्बी सी छाया
व्यथित दोपहरी
पराई काया ।
~ • ~

□   रंजन कुमार सोनी
सीतापुर, जिला  - सरगुजा
(छत्तीसगढ़)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MOST POPULAR POST IN MONTH