हाइकुकार
डॉ. सुशील शर्मा
हाइकु
1.
भाई हैं सगे
जमीन को बांटता
आम का पेड़ ।
2.
खेत बुआई
हल चलाते भाई
बीच में पिता ।
3.
भूसे का तृण
दूध पीता बछड़ा
रोथतीं गाय ।
4.
हल के बैल
बोते रबी फसल
चुगते तोते ।
5.
बालू का टीला
बिटिया ने बनाया
देश का नक्शा ।
6.
तपती भूमि
नीले आसमान में
काले बादल ।
7.
चन्द्र ग्रहण
पत्नी के चेहरे में
क्रोध कमान ।
~ • ~
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें