हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

शनिवार, 10 अगस्त 2019

हाइकुकार मुरारी स्वामी जी के हाइकु


हाइकुकार 

मुरारी स्वामी

हाइकु 


01.
लाया सावन
प्रीत मनभावन
गीत पिया का ।

02.
सजी दुल्हिन 
हरियाली चूनर
हर्षित धरा ।

03.
बरसा नेह
प्रीत प्रियतम की
निहाल धरा ।

04.
मोर पपीहा 
गीत बरसात का
गाये सावन ।

05.
चन्द शब्दों में 
जिन्दगी की कहानी 
लिखी उसने ।

06.
कहे जिन्दगी 
हरपल नया गीत 
दुख-सुख का ।

07.
उनका प्यार
सपनों की उड़ान 
नीला आकाश ।

08.
कर्तव्य पथ 
जिन्दगी का सफर 
हँसते गाते  ।

09.
एक पिटारी
मचलते जज़्बात
ऊँची अटारी ।
~ • ~

 □  मुरारी स्वामी  

सरदार शहर (राजस्थान)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MOST POPULAR POST IN MONTH