हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

मंगलवार, 10 सितंबर 2019

~ हाइकुकार देवेन्द्र नारायण दास जी के हाइकु ~


हाइकुकार 

देवेन्द्र नारायण दास 


हाइकु 

01.
कवि के गीत 
सिहरन की हद 
झिंझोड़ते हैं ।

02.
नल-बिजली 
खेले आंख मिचौली 
हंसी ठिठोली ।

03.
बैठे सियार 
पहन शेर खाल 
लगाए घात ।

04.
माटी चंदन 
ह्रदय में नर्तन 
नित वंदन ।

05.
गिरवी खेत 
फूलमती चेहरा 
भीगे नयन ।

06.
राष्ट्र हितैषी 
दलीय सरकार 
मृगतृष्णा है ।

07.
बोल कितने 
बयान बदलेगा 
हाथ में गीता 

08.
सूखा अकाल 
गांव से पलायन 
जीने के लिए  ।
~ • ~

□  देवेन्द्र नारायण दास 

बसना (छत्तीसगढ़)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MOST POPULAR POST IN MONTH