हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

सोमवार, 9 सितंबर 2019

हाइकु कवयित्री डॉ. कृष्णा श्रीवास्तव जी के हाइकु

हाइकु कवयित्री 

डॉ. कृष्णा श्रीवास्तव 


हाइकु


१.
किरण तपी
ज्वाला बन जलाए
सही न जाए

२.
शीत समय
प्यारी लगी किरणें
तन को भाए ।

३.
करो कोशिश
विधि निधि के संग
होगे सफल ।

४.
पीसे अनाज
साठ वर्ष की पक्की
बुढ़िया चक्की ।

५.
परिवर्तन 
सच है जीवन का
स्वीकार कर ।

६.
कैसी है आस
जीवन की ये प्यास
जीने की चाह ।
~ • ~

□  डॉ. कृष्णा श्रीवास्तव 
नागपुर (महाराष्ट्र)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MOST POPULAR POST IN MONTH