हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

सोमवार, 9 सितंबर 2019

~ हाइकुकार जवाहर इन्दु जी के हाइकु ~


हाइकुकार 

जवाहर इन्दु


हाइकु


दुर्गन्ध आई 
पवन ने बताया 
शहर आया ।

ओर न छोर 
देश की हालातों से 
भीगी है कोर ।

आम टिकोरी 
बालकों को सिखाती 
करना चोरी ।

क्षितिज तक 
सरसों पियराई 
तुम ही तुम ।

पक्के घरों में 
कहाँ बनाती घर 
नन्हीं गौरैया ।

पहुँची गांव 
जबसे राजधानी 
सहमी छाँव ।

नहीं आईना 
किसी के पास अब 
खुद को देखें । 

उलझा देश
जातियों में फिर से 
नोंचो न केश ।
~ • ~

□  जवाहर इन्दु

जलालपुर, धई, रायबरेली (उ.प्र.)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MOST POPULAR POST IN MONTH