हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

सोमवार, 20 जनवरी 2020

~ हाइकु कवयित्री सुधा शर्मा जी के हाइकु ~

हाइकु कवयित्री 

सुधा शर्मा 

हाइकु 

हवा कहती
आया है रितुराज
कलियाँ खिली ।

पीताभ धरा 
नवल चुनरिया
लपेट तन ।

बंसत दूत
अमरइया डाल
कुहुक करे ।

पलाशी मन
जग रही उमंग 
जागी तरंग ।

मदिर लगी
वासंती पुरवाई 
मन बौराई ।

अलि गुंजन
इठलाती कलियाँ 
पँखुरी फैले ।

अमरईया 
कनक कण सजे
रसाल फूल ।

गेंदिया धूप
पसारकर बाहें 
खिलखिलाती ।

कण कण है 
नव जीवन पाया
वसंत आया ।

अनंग तीर
बिंधते है हृदय
मौसम हँसा ।

□  सुधा शर्मा 
राजिम, (छत्तीसगढ़)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MOST POPULAR POST IN MONTH