हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

शनिवार, 20 जून 2020

~ हाइकु कवयित्री शीला शर्मा जी के हाइकु ~

हाइकु कवयित्री 

शीला शर्मा 

हाइकु 
--0--

शब्द दामिनी 
सवलता स्वामिनी 
निर्झर यही ।
--0--

परंपरा का 
आध्यात्मिक दर्शन 
नदी सा भाव ।
--0--

हदें निगाहें
संस्कारों से विमुख 
शून्य सी स्थिति ।
--0--

स्मृति लहर
उमड़ती सी आई 
डूबती गई ।
--0--

मनाया जश्न 
ओढ़ लिए सैलाब 
सो गए प्रश्न ।
--0--

तृण नोकों से 
मुस्कराती है ओस
क्षणभंगुर ।
--0--

भू आच्छादित
अद्भुत संयोजन 
ऋतु योजन ।
--0--

निखरे वही 
जो बिखरा होता है 
तजुर्बा यही ।
---0---

□ शीला शर्मा 
नागपुर (महाराष्ट्र)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MOST POPULAR POST IN MONTH